चौंतड़ा में महासरस्वती सुखबाग मेले का भव्य शुभारंभ
जोगिंद्रनगर उपमंडल की चौंतड़ा पंचायत स्थित महासरस्वती सुखबाग में पारंपरिक मेले का शुभारंभ आस्था और उल्लास के साथ हुआ। क्षेत्र के विभिन्न देवी-देवताओं की शोभायात्रा और देव वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनियों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने देव आशीर्वाद प्राप्त कर मेले का आनंद लिया। मेला कमेटी के प्रधान विशाल सिंह राठौड़ ने जानकारी दी कि यह पांच दिवसीय मेला पूरी धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज से चार दिवसीय सांस्कृतिक संध्याओं की शुरुआत हो रही है, जिसमें पहली संध्या विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र बनेगी। पहली सांस्कृतिक संध्या में पालमपुर की प्रसिद्ध गायिका स्वेता अपने सुरीले गीतों से समां बांधेंगी और कार्यक्रम को चार चांद लगाएंगी। उनके साथ-साथ स्थानीय कलाकार भी मंच पर रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहेंगे। विशाल राठौड़ ने बताया कि मेले में महिला मंडलों और शिक्षण संस्थानों के लिए भी विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया है, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिल सके। इसके अलावा, पारंपरिक कुश्ती प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जिसमें क्षेत्रीय व बाहरी पहलवान अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन करेंगे। पूरे क्षेत्र में मेले को लेकर जबरदस्त उत्साह है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु व स्थानीय निवासी आयोजन में भाग ले रहे हैं।