ग्राम पंचायत मसौली के छत्तर गांव में लगा सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा शिविर, 90 ग्रामीणों ने ली स्वास्थ्य सेवाएं
जोगिंद्रनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत मसौली के छत्तर गांव में सोमवार को सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सुबह 10 बजे हुआ और दिन भर चला। इस दौरान कुल 90 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया, जिनमें से 30 लोगों की विभिन्न स्वास्थ्य जांच की गई और 60 लोगों की ओपीडी की गई।
डॉ. शगुन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उनके घर-द्वार के पास ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से लगभग 40 प्रकार के आवश्यक टेस्ट नि:शुल्क किए जाते हैं, जिनमें ब्लड प्रेशर, शुगर, थायरॉइड, हीमोग्लोबिन, यूरिन जांच सहित अन्य प्रमुख परीक्षण शामिल हैं। साथ ही जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां भी प्रदान की जाती हैं। ग्रामीणों ने इस पहल के लिए सांसद अनुराग ठाकुर का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार की मोबाइल स्वास्थ्य सेवाएं बेहद लाभकारी हैं। उन्होंने बताया कि निजी लैब में टेस्ट करवाने पर लंबी कतारों और महंगे खर्च का सामना करना पड़ता है, जबकि इस शिविर में घर के पास ही सभी सुविधाएं आसानी से मिल रही हैं। शिविर की सफलता में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ-साथ ग्राम पंचायत मसौली के प्रतिनिधियों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। ग्रामीणों ने प्रशासन से अनुरोध किया कि भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर नियमित अंतराल पर आयोजित किए जाएं, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।