अभिलाषी विश्वविद्यालय में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता कार्यशाला, महिलाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा पर विशेष जोर
अभिलाषी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फिजियोथेरेपी द्वारा महिलाओं में तेजी से बढ़ रहे सर्वाइकल कैंसर को लेकर एक विशेष जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला महिलाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा और कैंसर की रोकथाम के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। कार्यशाला में विशेषज्ञों ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर, स्तन कैंसर के बाद महिलाओं में मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण है। भारत में हर वर्ष लगभग 1.5 लाख महिलाएं इस बीमारी के कारण अपनी जान गंवा देती हैं। इस गंभीर समस्या से बचाव के लिए जागरूकता और शुरुआती स्क्रीनिंग का महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है। कार्यशाला के प्रमुख अतिथि, वरिष्ठ प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आलोक शर्मा (एमडी, कंसल्टेंट) ने विस्तार से बताया कि यह कैंसर ह्यूमन पैपिलोमावायरस (HPV) संक्रमण के कारण होता है, जो असुरक्षित जीवनशैली, कमजोर इम्यून सिस्टम और अनदेखी के कारण गंभीर रूप ले सकता है। उन्होंने इसकी प्रारंभिक पहचान, लक्षणों, जोखिम कारकों और रोकथाम के तरीकों पर विशेष जोर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत अभिलाषी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एच. के. चौधरी के प्रेरणादायक शब्दों से हुई। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है। महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों को लेकर न केवल स्वयं सतर्क रहना चाहिए, बल्कि समाज में भी इसके प्रति जागरूकता फैलानी चाहिए। इसके बाद स्कूल ऑफ फिजियोथेरेपी के विभागाध्यक्ष, डॉ. विवेक चौहान ने 'सर्वाइकल कैंसर, डरो नहीं – जागरूक रहो', का संदेश देते हुए महिलाओं को नियमित जांच और सही जीवनशैली अपनाने की अपील की। इस कार्यशाला में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अन्य स्टाफ सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। आयोजन के अंत में डॉ. विवेक चौहान ने इस सफल कार्यक्रम के लिए सभी प्रतिभागियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया। यह कार्यशाला न केवल जागरूकता फैलाने में सफल रही, बल्कि महिलाओं को स्वास्थ्य जांच और सही चिकित्सा परामर्श लेने के लिए भी प्रेरित किया। इस पहल से महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति अधिक सतर्क और जागरूक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। इस उपलक्ष्य पर अभिलाषी विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. आर.के. अभिलाषी, प्रो चांसलर डॉ. एल.के. अभिलाषी, वाइस चांसलर प्रोफेसर एच.के. चौधरी, रजिस्ट्रार डॉ कपिल कपूर, जीनीयस एजुकेशन सोसाइटी की चेयरपर्सन डॉ. नर्वदा अभिलाषी, अभिलाषी एजुकेशन सोसाइटी की वाइस चेयरपर्सन डॉ. प्रोमिला अभिलाषी, सचिव नरेंद्र कुमार और आयुर्वेद और स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के डीन, डॉ. डीके मिश्रा ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभाग के सभी प्रोफेसरों, छात्रों व अन्य सदस्यों को बधाई दी।