बद्रीपुर शिव मंदिर धर्मशाला में भाजपा का सम्मेलन सफलता पूर्वक सम्पन्न
पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के बद्रीपुर शिव मंदिर धर्मशाला में भारतीय जनता पार्टी का सम्मेलन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन में विशेष रूप से प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रश्मिधर शुद् और लोकप्रिय विधायक सुखराम चौधरी उपस्थित रहे। भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी ने आयोजन को उत्साहपूर्ण बना दिया। सम्मेलन में विधायक सुखराम चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार ने देश के गरीबों के लिए ऐतिहासिक कार्य किए हैं। उन्होंने बताया कि करोड़ों लोगों को आवास, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं प्रदान कर महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा दी गई है। इसके अतिरिक्त उन्होंने धारा 370 को हटाना, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण और विभिन्न जनहितैषी संस्थानों की स्थापना को सरकार की बड़ी उपलब्धियां बताया। प्रदेश उपाध्यक्ष रश्मिधर शुद् ने इस अवसर पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनता से किए गए वादों को निभाया नहीं। न तो युवाओं को 5 लाख रोजगार दिए गए, न ही महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह। फसल, दूध और गोबर पर वादा करके कुछ नहीं किया गया। प्रदेश में खनन माफिया का बोलबाला है और सरकार केवल चंद लोगों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार 10 गारंटियों के सहारे सत्ता में आई थी, लेकिन अब उन वादों को भूल चुकी है। रश्मिधर शुद् ने कहा कि अब प्रदेश की जनता जागरूक हो चुकी है और आने वाले पंचायत चुनावों व लोकसभा चुनावों में कांग्रेस सरकार को करारा जवाब देगी। कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया और पार्टी को आगे ले जाने के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी की असली ताकत उसके समर्पित कार्यकर्ता हैं और उन्हीं के बल पर भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर मजबूत होकर उभरेगी।