मंडी में बरसे मेघ, लोगों को मिली गर्मी से राहत, बारिश गेहूं की फसल के लिए रामबाण
मंडी जिला में बढ़ती गर्मी ने अप्रैल माह में ही पसीने छुटा दिए थे, जिसको लेकर पर्यावरणविदों ने चिंता जताई थी। बता दें कि महाशिवरात्रि महोत्सव के उपरांत एकदम गर्मी बढ़ गई और कई स्थानों पर पानी की किल्लत के समाचार आने लगे थे। वीरवार दोपहर बाद मेघ खूब बरसे और गेहूं की फसल के लिए राहत लेकर आए। कृषि वैज्ञानिक इस बारिश को गेहूं की फसल के लिए रामबाण मान रहे हैं, क्योंकि इन दिनों गेहूं की फसल में दाना विकसित हो रहा है, जिसे पानी की सख्त जरूरत थी। उधर गर्मी से भी लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि मंडी के आसपास खूब बारिश हुई, लेकिन सरकाघाट, सुंदरनगर और अन्य क्षेत्रों में बूंदाबांदी ही हुई। अचानक मौसम में आए बदलाव के कारण लोग पेड़ लगाने की बात करने लगे हैं, लेकिन गर्मी का मौसम जाते ही पेड़ काटने का अभियान शुरू हो जाता है। मंडी के आसपास गंधर्व जंगल, कांगणीधार, ढांगसीधार में पेड़ों को काट का कंक्रीट का निर्माण किया जा रहा है, जिससे मंडी के आसपास तापमान में वृद्धि हुई है।