पेंशनरों के हितों की रक्षा के लिए एकजुटता जरूरी, विद्युत बोर्ड पेंशनर्स फार्म इकाई की बैठक संपन्न
विद्युत बोर्ड पेंशनर्स फार्म इकाई जोगिंदर नगर की एक महत्वपूर्ण बैठक इकाई अध्यक्ष इंजीनियर एस. के. ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन इकाई महासचिव एन. आर. वर्मा ने किया।
बैठक की शुरुआत में सदस्य रत्न चंद चौहान, जो वरिष्ठ सहायक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे, के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। साथ ही दिवंगत मुख्य अभियंता ई. विनय नेगी को भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। महासचिव वर्मा ने 7 अप्रैल को शिमला में बोर्ड प्रबंधन वर्ग के साथ हुई केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक की जानकारी भी सदस्यों को दी। बैठक को यू. एस. कटवाल, भागचंद राणा, ठाकुर दान सिंह, विशन दास बहल सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। वक्ताओं ने पेंशनरों की वर्तमान स्थिति को नाजुक बताते हुए सभी सदस्यों से संगठित रहने और अधिक से अधिक सेवानिवृत्त कर्मचारियों को इकाई से जोड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि "माननीयों" के लिए तो धन की कोई कमी नहीं है, लेकिन पेंशनर वर्षों से अपने बकाया और लंबित महंगाई भत्ते की किस्त का इंतजार कर रहे हैं। वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि वे सरकार से कोई भिक्षा नहीं, बल्कि अपना हक मांग रहे हैं। बैठक में यह भी बताया गया कि अब बोर्ड ने सभी लेनदेन का नियंत्रण शिमला स्थित मुख्यालय में कर दिया है, जो पहले तक अधिशासी अभियंता के अधीन था। वक्ताओं ने आशंका जताई कि भविष्य में एक संदेश के जरिए पेंशन बंद करने की सूचना भी मिल सकती है, अतः सभी पेंशनरों से एकजुट रहने की अपील की गई। बैठक में तीन नए सदस्यों सहित कुल 95 सदस्यों ने भाग लिया।