नशे के खिलाफ हुंकार: चौंतड़ा में हिम युवा का अभियान, केके सकलानी बोले: बेरोजगारी और शॉर्टकट मानसिकता जिम्मेदार
नशे की बढ़ती प्रवृत्ति और युवाओं के बिगड़ते भविष्य को देखते हुए हिम युवा जन कल्याण संगठन, लडभड़ोल द्वारा आगामी 4 मई को चौंतड़ा में एक विशेष नशा निवारण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना, उन्हें सकारात्मक सोच की ओर प्रेरित करना और समाज में एक जागरूक वातावरण बनाना है। हिम युवा जन कल्याण संगठन के अध्यक्ष सतबीर ठाकुर ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल भाषणों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि संवाद, प्रेरणात्मक कहानियों और सामूहिक सहभागिता के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने का प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को सही मार्गदर्शन और सहारा देने की जरूरत है ताकि वे नशे से दूर रहकर अपने भविष्य को संवार सकें। कार्यक्रम में पारंपरिक हिमाचली धाम की भी विशेष व्यवस्था की गई है। आयोजनकर्ताओं का मानना है कि सामाजिक सरोकारों के साथ सांस्कृतिक समरसता का समावेश लोगों को इस मुहिम से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा। हिमाचली धाम न केवल भोजन का आयोजन है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक पहचान और आपसी सौहार्द का प्रतीक भी है। इस अभियान की सराहना करते हुए समाजसेवी केके सकलानी ने कहा, "बेरोजगारी की वजह से आज का युवा शॉर्टकट तरीकों से पैसा कमाने की चाह में नशे की ओर बढ़ रहा है। वे अपने उज्ज्वल भविष्य को खतरे में डालकर इस दलदल में फंसते जा रहे हैं। यदि हमें समाज को नशा मुक्त बनाना है और अगली पीढ़ी को सुरक्षित रखना है तो इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम समय की आवश्यकता हैं।" ग्राम पंचायत चौंतड़ा के प्रधान विशाल राठौर ने भी इस पहल को सराहते हुए क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है। उनका कहना है कि समाज के हर वर्ग की सक्रिय भागीदारी से ही नशा निवारण जैसे अभियान अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं। कार्यक्रम 4 मई को चौंतड़ा में प्रातः 11 बजे आरंभ होगा। सभी इच्छुक नागरिक इस कार्यक्रम में भाग लेकर सामाजिक उत्थान की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं।