मुख्यमंत्री सुक्खू एक भी पंचायत अपने कार्याकाल में नहीं बना सके जबकि जयराम ने बनाई 403 पंचायतें : प्रताप रावत
सिरमौर भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी प्रताप सिंह रावत नेमु मीडिया को जारी बयान करते हुए बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अपने कार्यकाल के दौरान प्रदेश में 403 नई पंचायतो का गठन किया था लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने कार्यकाल में एक भी नई पंचायत का गठन नहीं कर पाए हैं जिससे प्रदेश की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है रावत ने बताया कि भाजपा नेता जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेता प्रदेश की जनता को सिर्फ और सिर्फ झूठी गारंटी देते हैं रावत ने बताया कि पंचायती राज मंत्री ने भी प्रदेश की जनता को नई पंचायते बनाने की गारंटी दी थी लेकिन यह गारंटी भी उनकी झूठी साबित हुई है क्योंकि इसी साल दिसंबर में पंचायतो के चुनाव होना प्रस्तावित है रावत ने बताया कि हमने भी अपनी पंचायत सागंना को अलग करने के लिए उपायुक्त जिला सिरमौर के माध्यम से सरकार को प्रस्ताव भेजा था हमारे पंचायत की जनसंख्या दो हजार से अधिक है और पंचायत का क्षेत्रफल भी पांच किलोमीटर से अधिक है लेकिन इसके उपरांत भी हमारी पंचायत अलग नहीं हो पाएगी ऐसी और भी बहुत सारी पंचायते है जो झूठी गारंटी के भेंट चढ़ गई है