जंगला भूड़ की कनिष्का ने राज्य स्तरीय एनएमएमएस परीक्षा में लहराया परचम
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, जंगला भूड़ की होनहार छात्रा कनिष्का ने अपनी असाधारण प्रतिभा का परिचय देते हुए राज्य स्तरीय नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS) परीक्षा (सत्र 2024-25) में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त की एससीईआरटी, सोलन द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित परीक्षा में कनिष्का की यह उपलब्धि न केवल उसकी कड़ी मेहनत का परिणाम है, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण है।बड़ी बात तो यह भी है कि जयपाल और वैजन्ती की पुत्री कनिष्का ने अपनी लगन और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है। उसकी इस शानदार सफलता ने न केवल अपने परिवार को गौरवान्वित किया है, बल्कि विद्यालय का नाम भी राज्य स्तर पर रोशन किया है। विद्यालय की प्रिंसिपल प्रिया तोमर और स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान सोमनाथ ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कनिष्का को बधाई दी। उन्होंने बताया कि कनिष्का एक अत्यंत मेहनती और लगनशील छात्रा है, जो अपनी कक्षा में हमेशा प्रथम स्थान प्राप्त करती आई है।उझरन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस छात्रवृत्ति के अंतर्गत कनिष्का को कक्षा 9 से कक्षा 12 तक प्रति वर्ष 12,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्राप्त होगी। तोमर मैडम ने कहा, “हमारी छात्रा का यह राज्य स्तरीय छात्रवृत्ति हासिल करना हम सभी के लिए अत्यंत गर्व की बात है। कनिष्का ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से यह सिद्ध कर दिखाया है कि ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाएं भी किसी से कम नहीं हैं।हम उसकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह आगे भी इसी तरह सफलता की नई ऊँचाइयों को छूती रहेगी। विद्यालय की प्रिंसिपल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कनिष्का की इस उपलब्धि से विद्यालय के अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे भी भविष्य में इसी प्रकार की सफलताएं प्राप्त करने के लिए प्रेरित होंगे। यह सफलता निश्चित रूप से जंगला भूड़ क्षेत्र के शिक्षा जगत के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।