सरौन स्कूल को गोल्डन स्कूल अवार्ड, प्रधानाचार्य बनीं बेस्ट प्रिंसिपल, विज्ञान अध्यापिका को मिलेगा इंस्पायरिंग टीचर अवार्ड
धर्मपुर उपमंडल के टिहरा क्षेत्र की अजय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरौन के छात्रों ने इंडियन टैलेंड ओलंपियाड के द्वितीय चरण की विज्ञान परीक्षा में पूरे भारतवर्ष में अपना नाम रोशन किया है ।स्कूल के प्रबंधक संचालक हाकम चंद पठानिया ने गर्व करते हुए बताया कि विद्यालय को शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों में से चुना गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस उपलब्धि के लिए स्कूल प्रधानाचार्य लता पठानिया की समर्पण भावना है, जिन्होंने बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है और छात्रों को उनके लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया है। प्रधानाचार्य लता पठानिया को बेस्ट प्रिंसिपल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। जो कि विद्यालय परिवार के लिए बहुत ही गर्व की बात है। इसी के साथ इंस्पायरिंग टीचर अवार्ड विज्ञान अध्यापिका कामना चंदेल को प्रदान किया जाएग जिन्होंने विद्यार्थियों को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। स्कूल प्रबंधक हाकमचंद पठानिया ने इस सफलता का श्रेय स्कूल प्रशासन, अध्यापक, प्राध्यापक तथा अभिभावक वर्ग को दिया है ।और बच्चों को इसी तरह हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।