निहरी पुलिस ने अफीम की अवैध खेती का किया बड़ा खुलासा, गेहूं के साथ खेत में बीजे गए 210 अफीम के पौधे बरामद
जिला मंडी पुलिस नशे के व्यापार के खिलाफ जारी अपनी जीरो टॉलरेंस में लगातार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसके अंतर्गत उपमंडल सुंदरनगर के दुर्गम क्षेत्र निहरी में पुलिस ने अफीम की अवैध खेती को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी के अंतर्गत पुलिस चौकी निहरी की टीम हेड कांस्टेबल नरोतम राम के नेतृत्व में क्षेत्र के गांव चौरी (शिल्ह) में दबिश देते हुए गेहूं के खेतों में अफीम की अवैध खेती की हुई पाई गई। पुलिस ने मौके से कुल 210 अफीम के पौधों को बरामद किया है। इस पर पुलिस ने थाना बीएसएल कॉलोनी में एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना अंतर्गत पुलिस चौकी निहरी की टीम हेड कांस्टेबल नरोतम के नेतृत्व पर क्षेत्र में गश्त पर मौजूद थी। इसी दौरान एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गांव चौरी (शिल्ह) में दबिश देते हुए गेहूं के खेत के साथ अफीम के पौधों की अवैध तौर पर की गई खेती पाई गई। इस पर चेकिंग के दौरान मौके से अफीम के अवैध 210 पौधे बरामद किए हैं। इस पर पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अफीम की खेती को लेकर आरोपियों की शिनाख्त के लिए पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है। भारत भूषण ने लोगों से अपील की है कि नशे को लेकर किसी भी जानकारी को पुलिस थाना में अवश्य दें।