बेतुकी बयानबाजी कर जनता को गुमराह कर रही सांसद कंगना रनौत और विधायक राकेश जम्वाल
हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार पांच वर्ष का सफल और ऐतिहासिक कार्यकाल पूरा करेगी और प्रदेश को प्रगति के पथ पर आगे पहुंचाएगी।सांसद मंडी कंगना रनौत और विधायक सुंदरनगर राकेश जम्वाल बेतुकी बयानबाजी करते हुए दिन में सपने देख रहे है। सांसद और विधायक को अपने पद और शब्दों की गरिमा बनाए रखते हुए बयानबाजी करनी चाहिए।यह बात हिमाचल प्रदेश कांग्रेस लीगल सेल के महासचिव और पूर्व पार्षद नगर परिषद सुंदरनगर पंडित अरुण प्रकाश आर्य ने जारी बयान में कही।उन्होंने कहा कि सांसद कंगना रनौत और विधायक सुंदरनगर राकेश जम्वाल के कांग्रेस पार्टी और प्रदेश कांग्रेस सरकार को लेकर जिस शब्दावली का प्रयोग कर रहे है वे अशोभनीय और अमर्यादित है।विधायक राकेश जम्वाल और भाजपा नेता प्रदेश सरकार को गिराने के सपने दिन में न देखें क्योंकि प्रदेश की सुक्खू सरकार आम जनता की सरकार है और जनता की सेवा में समर्पित है।उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार न केवल पूरे पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी अपितु एक बार फिर से प्रदेश में सरकार बनाते हुए जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी।कांग्रेस सरकार ने जो चुनावी वादें किए है उन्हें सरकार चरणबद्ध तरीके से पूरे पूरा कर रही है।प्रदेश सरकार समूचे हिमाचल का एक समान समग्र विकास कर रही है जो भाजपा के नेताओं को हजम नहीं हो पा रहा है और सांसद से लेकर विधायक अनाप शनाप बयानबाजी करते हुए जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है,लेकिन जनता सब जानती है देखती है।