इतिहास विभाग में शोध संवाद कार्यक्रम का भव्य आयोजन
सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के इतिहास विभाग द्वारा शोध संवाद कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति आचार्य अनुपमा सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। आचार्य ललित कुमार अवस्थी कुलपति सरदार पटेल विश्वविद्यालय ने कहा कि शोध केवल एक अकादमिक कार्य नहीं है बल्कि यह समाज और संस्कृति को समझने का एक माध्यम है। इतिहास के माध्यम से हम अपने अतीत से जुड़ते हैं और भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्राप्त करते हैं। गौरतलव है कि शोध संवाद कार्यक्रम का शुभारम्भ आचार्य ललित कुमार अवस्थी कुलपति सरदार पटेल विश्वविद्यालय ने 24 मार्च को की थी। कार्यक्रम का शुभारंभ पर डॉ.रामपाल सहायक आचार्य ने स्वागत भाषण किया। कार्यक्रम सयोजक डॉ. राकेश कुमार शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए शोध संवाद की आवश्यकता और प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य शोधकर्ताओं को एक साझा मंच प्रदान करना है, जहां वे अपने विचार, अनुसंधान निष्कर्ष और ऐतिहासिक दृष्टिकोण साझा कर सकें। मुख्य अतिथि आचार्य अनुपमा सिंह ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा कि इतिहास न केवल हमारे अतीत को जानने का माध्यम है बल्कि यह वर्तमान को समझने और भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने का आधार भी है। आज के इस शोध संवाद में युवा शोधार्थियों की भागीदारी यह संकेत देती है कि हमारी नई पीढ़ी अपने सांस्कृतिक और बौद्धिक धरोहर के प्रति जागरूक है। कार्यक्रम में शोधार्थियों ने विभिन्न विषयों पर आधारित शोध विषय पर प्रश्न किए जिनमें स्थानीय विषयों सहित प्राचीन भारत का सामाजिक ढांचा तथा आधुनिक भारत में सामाजिक सुधार आंदोलनों जैसे विषय शामिल रहे। मुख्य अतिथि ने उनके कार्य पर समीक्षात्मक टिप्पणियाँ दीं। इस संवाद में शिक्षकों, शोधार्थियों, एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम का संचालन शोधार्थी वेद प्रकाश ने किया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राकेश कुमार शर्मा द्वारा प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस अवसर ने न केवल अकादमिक दृष्टि से प्रतिभागियों को समृद्ध किया बल्कि उन्हें शोध की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया गया।इस अवसर पर डॉ.राकेश कुमार शर्मा, डॉ.रामपाल, विकेशकुमार, राजेशकुमार, शोधार्थी वेदप्रकाश, सुरेखा, करीमा, केलाश, शुभमवालिया, जतिन, प्रशांत, पूनम व हुमा सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।