नहर स्वर कैंथ घाट में विधायक ने गांव को दिया खेल मैदान का तोहफा
श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र की नेहर स्वार पंचायत के कैंथ घाट गांव में आयोजित किए गए अष्टमी मेला में बतौर मुख्य अतिथि नाहन के विधायक अजय सोलंकी उपस्थित रहे। मेला आयोजन समिति के द्वारा विधायक और उनके साथ आए विशेष अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया विधायक के द्वारा इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्हें नवरात्रों सहित अष्टमी मेले की शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने कहा कि मेले हमारी संस्कृति और संस्कारों का पर्याय होते हैं। उन्होंने युवाओं को विशेष तौर से संबोधित करते हुए कहा कि नशा न केवल जीवन का नाश करता है बल्कि यह हमारे समाज के बुनियादी ढांचे को भी तहस-नहस कर देता है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को चाहिए कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें ताकि बौद्धिक विकास के साथ शारीरिक विकास भी हो सके।
उन्होंने इस मौके पर 5 लाख की विधायक निधि से बनाए गए खेल मैदान का भी लोकार्पण किया।
यही नहीं उन्होंने खेल सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लेकर ₹2 लाख की अतिरिक्त राशि प्रदान करने की भी घोषणा करी।
इस मौके पर जिला सिरमौर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आनंद परमार सहित कई गण मान्य लोग उपस्थित थे। वही मेला कमेटी के प्रधान सुरेश शर्मा व गांव के लोगों के द्वारा विधायक द्वारा की गई घोषणा का स्वागत करते हुए उनका आभार भी व्यक्त किया।
इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा विधायक अजय सोलंकी को स्थानीय समस्याओं की बाबत भी अवगत कराया गया। विधायक अजय सोलंकी ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को लेकर निश्चित ही सकारात्मक प्रयास किए जाएंगे।