पांवटा साहिब में जिला सिरमौर की महिला क्रिकेट अंतर जिला प्रतियोगिता के लिए 25 खिलाड़ी चयनित
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब में जिला सिरमौर महिला क्रिकेट टीम के चयन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक आयोजित की गई। इस चयन प्रक्रिया का आयोजन जिला सिरमौर क्रिकेट संघ द्वारा किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आई कुल 35 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया।
25 खिलाड़ियों का हुआ चयन
कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद वरिष्ठ कोच मोहन प्रकाश शर्मा और सतनाम सिंह की देखरेख में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन कर 25 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन किया गया। इन खिलाड़ियों का चयन उनके बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कौशल के आधार पर किया गया।
चयनित खिलाड़ियों की सूची
चयनित खिलाड़ियों में वंशिका चौहान, कनिष्का, रविप्रभा, यशस्वी, वैष्णवी, शशी प्रभा, सिमरन, सवास्तिका, सानिया शाह, कोमल धीमान, प्रशिती चौधरी, रिया शर्मा, बंशिका, अनीशा अंसारी, आस्था, इशिता, ज्योतिका, तेजस्विनी, पारखी, इशा ठाकुर, भानु शर्मा और हर्शिका प्रमुख रूप से शामिल हैं।
1 मई से शुरू होगा विशेष प्रशिक्षण शिविर
महासचिव राजेन्द्र बब्बी ने जानकारी दी कि चयनित खिलाड़ियों के लिए 1 मई से 10 मई तक 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर विद्यालय के मैदान में ही आयोजित होगा, जिसमें कोच गोपाल सिंघटा खिलाड़ियों को क्रिकेट की रणनीतियों और तकनीकों का गहन प्रशिक्षण देंगे, जिससे वे आगामी प्रतियोगिता के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकेंगी