धर्मपुर के प्राथमिक स्कूल में अचानक पहुंचे डीसी, किया निरीक्षण और बच्चों से संवाद
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज अपने धर्मपुर प्रवास के दौरान राजकीय प्राथमिक स्कूल धर्मपुर का औचक निरीक्षण किया। अचानक डीसी को अपने स्कूल में देखकर बच्चे हैरान रह गए। उन्होंने इस दौरान स्कूल में शिक्षा व्यवस्था, मिड-डे मील व बच्चों को प्रदान की जाने वाले विभिन्न मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने स्कूली छात्रों से संवाद भी किया। बच्चे अपने बीच उपायुक्त को पाकर खुश और उत्साहित दिखे। उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने तथा अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे हासिल करने के प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों का चरित्र निर्माण, देशभक्ति एवं समाज सेवा की भावना विकसित कर जीवन पथ में आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यार्थियों से अपना ध्यान शिक्षा सहित खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में अधिक केंद्रित करने का भी आह्वान किया। इसके अतिरिक्त पाठशाला में परोसे जाने वाले मिड-डे मील का भी अवलोकन किया और भोजन की गुणवत्ता सहित साफ-सफाई इत्यादि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।इस अवसर पर संबंधित स्कूलों के प्रभारी एवं अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।