रोड़ पर लटकी सर्विस वायर, बढ़ा जानी खतरा
नाचन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव छातर -जरल मार्ग पर एक स्कूल के सामने बिजली के पोल से सामने के घर जिसकी लंबाई करीब एक सौ मीटर बताई जाती है को ले जाई गई सर्विस वायर मार्ग के बिना पैराफिट लगे डंगे के ऊपर लटक कर खतरे की घंटी बजा रही है। बिजली संबंधी यह सर्विस वायर जिसके जगह-जगह बेतरतीब ढंग के जोड़ हैं जो और भी खतरनाक बताए जा रहे हैं बेहद करीब यानि मार्ग के करीब तीन फुट ऊपर बिना किसी सहारे के लटकी पड़ी है ऐसे में अगर स्कूली बच्चों एवं अन्य राहगीर की चूक किसी बड़ी अनहोनी को अंजाम दे सकती है क्योंकि यह खतरा यहां खुले स्थान में चौबीसों घंटों का है और घनी आबादी तथा इस व्यस्त मार्ग पर बिजली गिराने की लापरवाही बिजली महकमे की मानी जाएगी, जिसने यह कार्य सुरक्षित ढंग से नहीं किया है। बिजली महकमे के इस मनमाने रवैये से आहत बुद्धिजीवी वर्ग ने अफसोस जाहिर किया है। लोगों ने उपायुक्त मंडी से पुरजोर मांग की है कि शीघ्र ही इस जान पर बन आई आफत से मुक्ति दिलाई जाए।