सांसद ने दिया आश्वासन, एस्टीमेट बनते ही सांसद निधि से होगा खेल मैदान का निर्माण
अटल इंडोर स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय बैडमिंटन कार्निवाल का देर रात हुआ समापन
170 खिलाड़ियों ने लिया था इस कार्निवाल में हिस्सा
समापन अवसर पर पहुंचे कांगड़ा चम्बा लोकसभा सांसद राजीव भारद्वाज
विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित
नूरपुर क्षेत्र के खिलाड़ियों के खेल से प्रभावित हुए सांसद
बोले-इन्हें आगे बढ़ाना हम सब की जिम्मेदारी
बृजराज स्पोर्ट्स क्लब की सिथेंटिक मैट और बास्केटबॉल ग्राउंड को बनाने की मांग पर भरी हामी
नूरपुर के चौगान में बने अटल इंडोर स्टेडियम में चल रही बैडमिंटन प्रतियोगिता का देर रात समापन हो गया।बृजराज स्पोर्ट क्लब द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में लगभग 170 खिलाड़ियों ने भाग लिया।इसके समापन समारोह पर कांगड़ा चम्बा लोकसभा सांसद राजीव भारद्वाज ने शिरकत की जहां उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।राजीव भारद्वाज ने नूरपुर क्षेत्र के खिलाड़ियों को जो राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा चुके है कहा कि वो इस बात से अनजान थे कि नूरपुर में भी इस तरह का टेलेंट है।उन्होंने इन खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने की बात कही और क्लब द्वारा सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट का मैट और बास्केटबॉल ग्राउंड को सांसद निधि से बनाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि इस मैदान के लिए केंद्र सरकार से करोड़ो रूपये का बजट मंजूर हुआ है जिसके सम्बन्ध में वो दिल्ली में पुष्टि करने के बाद प्रदेश के खेलमंत्री से बात कर जल्द रिलीज करवाएंगे ताकि अधूरे बड़े इस बहुद्देश्यीय खेल मैदान का निर्माण कार्य पूरा हो सके।
अंडर 17 बॉयज सिंगल फाइनल नूरपुर के अंशुमन व पालमपुर के प्रियांश सूद के बीच खेला गया जिसमें अंशुमन विजेता रहे । महिलाओ के ओपन सिंगल का फाइनल नूरपुर की आरुषि व दुनेरा की जयन्तिका के बीच खेला गया जिसमें जयन्तिका ने विजय हासिल की ।
बॉयज़ सिंगल ओपन नूरपूर के मोहित व हमीरपुर के आर्यन के बीच खेला गया जिसमें हमीरपुर के आर्यन ने मोहित को कड़ी टक्कर देकर जीत हासिल की ।
बॉयज़ युगल ओपन का फाइनल मुक़ाबला नूरपुर के ईशान व मोहित ओर गुरदासपुर के अमित व रितिक के बीच खेला गया जिसमें अमित व रितिक ने इस कड़े मुकाबले में जीत हासिल की। इस अवसर पर श्री बृज राज स्पोर्ट्स क्लब द्वारा संसद महोदय का केवल 2 घण्टे के भीतर अटल इंडोर स्टेडिम तक रास्ता बनवाने के लिए धन्यवाद किया । ऐसे मौके पर नूरपुर नगर परिषद की उपाध्यक्ष रजनी महाजन , पार्षद प्रवेश मेहरा , सभ्य लाहोटीया ,पूर्व पार्षद जीवन महाजन , मनन , तिलक ठाकुर , अंकित वर्मा आदि मौजूद रहे।