8 से 22 अप्रैल तक मनाया जाएगा पोषण पखवाड़ा
सातवें राष्ट्रीय पोषण पखवाड़े के कार्यक्रम में वृत पर्यवेक्षक सलवाहन संदीप चौहान द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पाली में ग्रामीण महिलाओं को जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष पोषण पखवाड़ा 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक मनाया जा रहा है जो चार मुख्य बिंदुओं पर आधारित है। उन्होंने बताया कि जीवन के प्रथम 1000 दिनों पर ध्यान केंद्रित करने, पात्र लाभार्थियों को पोषण ट्रैकर ऐप पर स्वयं पंजीकृत करने, कुपोषण का समुदाय स्तर पर प्रबंधन करने तथा बच्चों को मोटापे से बचने के लिए स्वस्थ जीवन शैली अपनाने पर आधारित है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा इस पोषण पखवाड़े के दौरान ग्रामीण स्तर पर महिलाओं, बच्चों और किशोर-किशोरियों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र पाली में सामुदायिक आधारित कार्यक्रम पर जानकारी देते हुए कुपोषण को दूर करने के टिप्स दिए तथा मोटे अनाज के महत्व पर प्रकाश डाला। महिला एवं बाल विकास निदेशालय द्वारा संचालित योजनाओं में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, बेटी है अनमोल योजना, मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, स्पॉन्सरशिप योजना की भी जानकारी दी। उन्होंने पोषण पखवाड़े के दौरान सही पोषण देश रोशन की प्रतिभागियों को शपथ दिलाते हुए स्वच्छ जल स्वच्छ व पौष्टिक आहार लेने का आवाहन किया। राष्ट्र निर्माण में बच्चों की अहम भूमिका की बात कहते हुए उन्होनें बच्चों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में उन्होंने बाल विवाह निषेध कानून की भी चर्चा की तथा बाल विवाह को एक सामाजिक बुराई कहा। इस अवसर पर वार्ड सदस्य सत्या, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूनम, सहायिका जया, वेद कुमारी, गायत्री, मोहिनी, रिशो, ज्योति, मंजू, मनीषा, प्रियंका समेत अन्य ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही।