तकनीकी शिक्षा विभाग आईटीआई स्तर पर एग्रीकल्चर और हाल्टीकल्चर विषयों को करने जा रहा शुरू
हिमाचल प्रदेश में तकनीकी शिक्षा विभाग आईटीआई स्तर पर एग्रीकल्चर और हाल्टीकल्चर विषयों को शुरू करने जा रहा है। इससे इन संस्थानों में स्किल में आ रहे अंतर को समाप्त किया जाएगा। इसके माध्यम से स्किल वर्क फोर्स तैयार की जाएगी। विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। यह बात प्रदेश सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने शुक्रवार को जिला मंडी के सुंदरनगर में बहुतकनीकी संस्थानों की खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मीडिया से जानकारी साझा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि एग्रीकल्चर और हाल्टीकल्चर विषयों को आने वाले समय में बहुतकनीकी स्तर पर भी शुरू किया जाएगा। शुरुआती दौर में इसे प्रदेश की तीन से चार आईटीआई में शुरू करने की योजना है। इसके साथ तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा संस्थानों में गारमेंट मेकिंग कोर्स भी शुरू किया जाएगा। इसे डिप्लोमा स्तर पर शुरू करने की योजना है। इसका उद्देश्य गारमेंट के फाइनल कोर्स को मार्किटिंग स्तर पर लाना है। इसमें नई तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। इन्हे इनोवेटिव स्तर पर ले जाने की आवश्यकता है। राजेश धर्माणी ने कहा कि आज के इस युग में एआई टूल का किस प्रकार से प्रयोग करने को लेकर जानकारी होना बेहद जरूरी है। बच्चों को इस बारे सिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में अब स्टेनो के कार्स में प्राउंट इंजीनियरिंग को शामिल किया जाएगा। इससे वह इस टूल का इसके लिए इस्तेमाल कर सकें। उन्होंने प्रतियोगिता में विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता को लेकर उन्होंने कहा कि इस प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की संपूर्ण विकास के लिए बहुत सहायक सिद्ध होती हैं।
बाक्स
जेएनजीसी में जल्द बनेगा लड़कियों का छात्रावास- धर्माणी
राजेश धर्माणी ने कहा कि सुंदरनगर के जवाहर नवोदय इंजीनियरिंग कालेज में लड़कियों के लिए छात्रावास बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। सरकार ने हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के मुख्यालय को शिमला से सुंदरनगर शिफ्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा निदेशक इसके महाप्रबंधक का कार्यभार देखेंगे।