पधियूं पाठशाला के बच्चों ने किया हिमाचल दर्शन
राजकीय माध्यमिक पाठशाला पधियूं के सात विद्यार्थियों ने मंगलवार को अपने चार शिक्षकों के साथ शैक्षिक भ्रमण के दौरान मंडी के बिंदरावणी में ब्यास नदी व फोरलेन किनारे स्थित हिमाचल दर्शन फोटो गैलरी का भ्रमण किया तथा हिमाचल प्रदेश के हर पहलू को लेकर उपयोगी जानकारी हासिल की।