नलसर क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर, बस ठहराव और पार्किंग को लेकर किया गया जॉइंट इंस्पेक्शन
नलसर क्षेत्र में बस ठहराव, स्पीड ब्रेकर और पार्किंग समस्या को लेकर वीरवार को प्रशासन की ओर से संयुक्त निरीक्षण एसडीएम बल्ह की अध्यक्षता में किया गया जिसमें लोक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग, स्थानीय पंचायत एवं व्यापार मंडल के लोग शामिल हुए व्यापार मंडल नलसर के आग्रह पर प्रशासन द्वारा यह जॉइंट इंस्ट्रक्शन कार्यक्रम रखा गया था जिसमें प्रशासन की ओर से एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी, तहसीलदार प्रवीण शर्मा, एस एच ओ संजय कुमार, लोक निर्माण विभाग एवं खंड विकास कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए और बस ठहराव, स्पीड ब्रेकर और पार्किंग को लेकर स्थान चिन्हित किए गए जॉइंट इंस्पेक्शन टीम ने सभी स्थानों को व्यावहारिक रूप से जांचा और सभी का ओपिनियन लिया जिसमें स्पीड ब्रेकर, बस ठहराव, पार्किंग को लेकर स्थान चिन्हित के लिए गए।
बयान
नलसर क्षेत्र में व्यापार मंडल के आग्रह पर बस ठहराव, स्पीड ब्रेकर और पार्किंग की समस्या को लेकर आग्रह पर प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों सहित एक जॉइंट इंस्पेक्शन किया गया जिसके लिए स्थान चिन्हित कर लिया गए है।
. हरीश कुमार प्रधान व्यापार मंडल नलसर
बयान
व्यापार मंडल नलसर के आग्रह पर नलसर क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर और बस ठहराव को लेकर स्थान चिन्हित करवाने का आग्रह किया गया था जिसके को लेकर विभिन्न विभागों सहित जॉइंट इंस्पेक्शन दिया गया।
. स्मृतिका नेगी एसडीएम बल्ह।