मंडी में 400 स्वच्छ घरों की पहचान कर लगाए स्टीकर: महापौर
नगर निगम मंडी द्वारा प्रारंभ किया गया स्वच्छ शहर समृद्ध शहर अभियान बुधवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इस अवसर पर महापौर वीरेंद्र भट्ट ने नगर निगम मंडी इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी पार्षदगण, आयुक्त, अतिरिक्त आयुक्त, नगर निगम के समस्त अधिकारीगण, कर्मचारीगण, मीडिया प्रतिनिधि, सफाई साथी, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, गैर-सरकारी संस्थाएं मंडी शहर वासियों एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पिछले दो माह के दौरान नगर निगम के अंतर्गत आने वाले 15 वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाए गए, जिसमें हर वार्ड को लगभग पांच बार कवर किया गया। सदस्यों ने प्रत्येक घर तक जाकर दो बार जन जागरूकता अभियान चलाया, जिसमें आम जनमानस को कूड़ा स्वच्छता साथियों को देने बारे जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त 400 स्वच्छ घरों की पहचान कर उनके बाहर स्वच्छ घर समृद्ध घर स्टीकर लगाए गए। इस दौरान सभी सफाई साथियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया एवं दस्ताने, मास्क, जैकेट्स आदि सुरक्षा सामग्री वितरित की गई। अत्यधिक कचरा उत्पादक (होटल, संस्थान आदि) के साथ दो बार बैठकें कर उन्हें अपने गीले कचरे का स्थानीय स्तर पर प्रबंधन करने के लिए प्रेरित किया गया। हर वार्ड में समाधान शिविर लगाए गए, जहां नागरिकों की समस्याएं सुनी गईं और उनके त्वरित समाधान सुनिश्चित किए गए। हॉट स्पॉटों को चिन्हित कर, उन हॉट स्पॉट की सफाई की गई। यह प्रक्रिया आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगी।
शहर में स्थित सभी सार्वजनिक शौचालयों की समीक्षा की गई और जहां आवश्यक था, वहां मरम्मत एवं रखरखाव का कार्य शुरू कर दिया गया है। नगर निगम की सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट साइट का निरीक्षण कर कचरा प्रोसेसिंग को बेहतर बनाने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। इसके संबंध में जिला स्तर पर एक कार्यशाला भी आयोजित की गई, जिसमें नवीनतम तकनीकों पर प्रशिक्षण दिया गया। नगर निगम के सभी स्टाफ सदस्यों को नागरिक सेवा पोर्टल के प्रभावी संचालन के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह पोर्टल भविष्य में नागरिकों को घर बैठे सुविधाएं देने का माध्यम बनेगा। इस अवसर पर पार्षद अलकनंदा हांडा, हरदीप सिंह, निर्मला वर्मा, दीपाली जसवाल, संजय शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त विजय कुमार, सहायक अभियंता नरेश, अनुभाग अधिकारी राकेश गुलेरिया व निगम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।