बिजली बोर्ड में जल्द भर्ती होगा फील्ड स्टाफ: सुक्खू
शिमला में सोमवार को सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक हुई। सीएम ने कहा कि हिमाचल राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड में बड़े पैमाने पर फील्ड स्टाफ भर्ती होगा, ताकि राज्य में बिना बाधा के बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा समय में कई अधिकारी ऊर्जा निदेशालयों, एचपीपीसीएल और पावर कॉर्पोरेशन में प्रतिनियुक्तियों पर कार्यरत हैं, उन्हें 30 अप्रैल तक संबंधित स्थानों में स्थायी रूप से समायोजित होने का विकल्प मिलेगा।
बोले- ऊहल चरण-3 जल बिजली परियोजना का जल्द होगा लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने बताया कि 100 मेगावॉट क्षमता की ऊहल चरण-3 जल बिजली परियोजना का शीघ्र लोकार्पण कर दिया जाएगा। इस परियोजना को 17 मई, 2020 को पेनस्टॉक फटने से नुकसान पहंचा था। वर्तमान राज्य सरकार ने इस परियोजना का कार्य तेजी से आगे बढ़ाया और परियोजना के लिए 185 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की। इस परियोजना से अब तक 2.97 करोड़ यूनिट का विद्युत उत्पादन हो चुका है। वर्ष, 2003 में आरंभ हुई यह परियोजना 22 वर्ष के बाद कार्यशील हो पाई है। यह परियोजना पूरी तरह संचालित होने के उपरांत प्रतिवर्ष लगभग 392 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन करेगी, जिससे राज्य को लगभग 200 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित होगा।
अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना
मुख्यमंत्री सुक्खू ने राज्य में बिना विलंब के विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने में एचपीपीटीसीएल के अधिकारी और कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की।