मंडी में युवा कांग्रेस ने काले झंडे दिखाकर किया सांसद कंगना का घेराव, रसोई गैस के दास बढ़ाने पर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
युवा कांग्रेस ने काले झंडे दिखाकर सांसद कंगना रनौत का घेराव किया। बता दें कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता कंगना रनौत गो बैक के नारे लगा रहे थे। इस दौरान युवा कांग्रेस ने काले झंडे दिखाकर धरना प्रदर्शन भी किया। तदोपरांत महंगाई और रसोई गैस के दाम बढ़ाने पर डीसी मंडी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा। इस मौके पर प्रभारी मंडी संसदीय क्षेत्र व प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल अग्निहोत्री ने कहा कि हाल ही में मंडी आई लोकसभा सांसद कंगना रणौत द्वारा नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी और हिमाचल प्रदेश के युवा नेता लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर जवाब दिया जाएगा। देव भूमि में साधारण मानव की तुलना भगवान से करना शर्म की बात पूरे प्रदेश व देव समाज के लिए है। उन्होंने कहा कि सांसद का मानसिक संतुलन शायद ठीक नहीं है। पहले भी उन्होंने देश को 2014 में आजाद हुआ बताया। पहले मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता को बताए कि आप आपदा में कहां थी, जब बच्चों ने अपने गुल्लक तोड़े, प्रदेश की जनता ने एक-दूसरे की सहायता की, लेकिन आपका तो उस दौरान गूगल पे नहीं चला। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष तरूण ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र ठाकुर, साहिल ठाकुर, दिनेश पटियाल, मोहर सिंह,हितेश शर्मा, हमीत जमवाल, गोपाल सहगल, निशांत राव, प्रेम सिंह, रॉबिन, युवा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।