धनोटू थाना क्षेत्र में दुकान से दो लीटर अवैध शराब बरामद
पुलिस थाना धनोटू के दल ने गशत के दौरान एक दुकान से दो लीटर अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। जानकारी के अनुसार धनोटू पुलिस थाना का दल गांव कफ्लयान डाकघर सुराह में गश्त पर था। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की क्षेत्र की एक दुकान में अवैध रूप से शराब बेची जाती है। इस पर पुलिस ने दुकान पर छापेमारी कर वहां से दो लीटर अवैध शराब बरामद की। एसपी साक्षी वर्मा ने बताया आरोपी दुकानदार चिंत राम के खिलाफ धनोटू थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।