सरकाघाट अस्पताल में जल्द तैनात होंगे 3 विशेषज्ञ डॉक्टर, सीएम करेंगे क्षेत्र का दौरा
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव एवं सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी पवन ठाकुर ने सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के समक्ष रखा। मुख्यमंत्री से भेंट करके पवन ठाकुर ने क्षेत्र की जनता की समस्याओं से अवगत करवाया। पवन ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना और उनके अतिशीघ्र निदान करने का भरोसा दिलाया सरकाघाट क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा करते हुए नागरिक अस्पताल सरकाघाट में 3 विशेषज्ञ डाक्टरों को तैनात करने के आदेश डायरेक्टर हेल्थ को दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकाघाट क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पर परिवहन सुविधा की कमी है वहां पर एचआरटीसी की बस सुविधा लोगों की मांग के अनुसार उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आजकल ग्रामीण क्षेत्र की जनता पशुपालन का कार्य करते है और उन्हें दूध बेचने के लिए उचित मंच नहीं मिल पाता है तो सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के पशुपालकों की इस समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री ने मिलक वैन की सुविधा शुरू करने की घोषणा भी की है। ये सुविधा मिल्कफैड के माध्यम से पशुपालकों को उपलब्ध करवाई जाएगी। ये सुविधा मिलने से पशुपालक अपने घर द्वार पर ही दूध बेच सकेंगे उन्हें इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता जनता को गुमराह करने में लगे हुए है। मुख्यमंत्री की लोकप्रियता को देखते हुए भाजपा नेता बौखलाए हुए है और तथ्य रहित बयानबाजी करते रहते हैं।