134 ठेकों में से 64 ठेकों की नीलामी प्रक्रिया पूरी
जिला परिषद हॉल मंडी में 9 और 10 अप्रैल को यूनिटों के साथ नीलाम होने से रह गए 134 शराब के ठेकों में से 64 ठेकों को नीलाम करने के प्रक्रिया पूरी हो गई। 64 ठेके 25.58 करोड़ रुपए के आरक्षित मूल्य के मुकाबले 30 प्रतिशत वृद्धि की वृद्धि के साथ 33.27 करोड़ रुपये में नीलाम हुए। नीलामी प्रक्रिया में भ्यूली, थनेहड़ा, अस्पताल रोड़, रिवालसर (एल-2 और एल-14), रत्ती पुल, लोअर कोटली, साईगलु, तलयाहड़, गोखड़ा, नेरचौक, नेरचौक रत्ती रोड़, भंगरोटु(एल-2), भंगरोटु (एल-14), लूणापानी, रत्ती, गलमा, डडौर, मैरमसित-गलु, कलौहड़, कलौहड़ एनएच, कपाही, धनोटु, जरल, महादेव, नौलखा, अप्पर बैहली, कनैड, हटगढ़, करसोग, मेघली, बारल(एल-2), बारल(एल-14), सनारली, कुट्टी, बल्ह फिरनु कोटलू, पोखी, जोगिंद्रनगर, दहोग, भराडु, तमलैड, डलवान, पटरीघाट, अप्पर भांबला, बतैल, खुडला, खनोट, मटियारा, प्लासी, रोपा कॉलोनी, सरकाघाट, टिहरा रोड चौक, जमसाई, परसदा, पपलोग, चंदैश, तांदी गलु, तलयाहड़, पधयूं, भरजवाणु, सौण, पौंटा और नबाही के एल-2 और एल-14 ठेके नीलाम हुए। नौलखा का एल-14 शराब का ठेका 278.78 प्रतिशत वृद्धि के साथ 47 लाख 25 हजार में बिका। इस ठेके का आरक्षित मूल्य 12 लाख 47 हजार रखा गया था। महादेव का एल-14 शराब का ठेका 212.12 प्रतिशत वृद्धि के साथ यह भी 47 लाख 25 हजार में बिका। इस ठेके का आरक्षित मूल्य 15 लाख 12 हजार रुपए निर्धारित था। जमसाई का 155.69 प्रतिशत, टीहरा रोड चौक का 152.80 प्रतिशत, जोगिंद्रनगर पठानकोट चौक का 107.26 प्रतिशत, डहोग का 104.20 प्रतिशत वृद्धि के साथ नीलाम हुए।