चौगान के युवक पर नाबालिग से अश्लील हरकतों का आरोप, पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज
जोगिंद्रनगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता ने चौगान निवासी 24 वर्षीय सतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस थाना जोगिंद्रनगर में नाबालिग की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने बताया कि शिकायत मिलते ही कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। पुलिस द्वारा मामले की गहराई से जांच की जा रही है, और शीघ्र ही आरोपी से पूछताछ की जाएगी। पीड़िता का बयान भी दर्ज किया जा चुका है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी और नियमों के अनुसार उचित कदम उठाए जाएंगे।