रोहित शर्मा ने 16 महीने बाद लगाया वनडे शतक
कटक के बाराबटी स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे मैच खेला गया। पहला मुकाबला हार चुकी इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इंग्लैंड की शुरुआत भी अच्छी रही और टॉप ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिली। इंग्लैंड टीम 49.5 ओवर में 304 रन पर ढेर हो गई। जो रूट ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए। उनके अलावा बेन डकेट ने 65 और लियाम लिविंगस्टोन ने 41 रन बनाए। जोस बटलर ने 34 और हैरी ब्रूक ने 31 रन की पारी खेली। वहीं, भारतीय गेंदबाजों ने शमी, पांड्या, राणा व चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला। जडेजा ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा गिल ने इंग्लैंड के गेंदबाजों पर अपना दबदबा बनाते हुए उनके गेंदबाजों की खूब पिटाई की। भारत की पहली विकेट 136 रन पर गिरी। गिल 60 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए और मात्र 5 रन पर चलते बने। रोहित शर्मा ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 16 माह शतक लगाया। रोहित 119 रन बनाकर आउट हो गए। खबर लिखे जाने पर भारत ने 31.1 ओवर में 232 बनाए लिए थे। एस अयर 31 और और अक्षर पटेल एक रन पर खेल रहे थे। इंडिया को मैच जीतने के लिए 19 ओवरों में 83 रन की जरूरत थीे।