वाहन चालकों को बताए सड़क सुरक्षा नियम
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जदरांगल में बुधवार को सड़क सुरक्षा माह के उपलक्ष्य में एक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली विद्यालय से पद्दर गांव तक निकाली गई। इसमें विद्यालय के समस्त स्टाफ व छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में नारा लेखन, पेंटिंग और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं करवाई गईं। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सड़क सुरक्षा माह योजना की नोडल ऑफिसर कीर्ति शर्मा और विद्यालय के स्टाफ सदस्यों तथा छात्रों ने टैक्सी स्टैंड पर जाकर टैक्सी चालकों और वहां से गुजरते हुए वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया तथा उन्हें रोड सेफ्टी ब्राउजर भी वितरित किए। सड़क सुरक्षा माह के विषय में युवाओं को जागरूक करने के लिए पुलिस चौकी योल से स्टेशन ऑफिसर जितेंद्र कुमार और मस्त राम आए। उन्होंने छात्रों को दुर्घटनाओं को कम करने और वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करने की जानकारी दी। साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर कार्यवाहक प्रधानाचार्या नवनीत चड्ढा, सुरक्षा समिति कीनोडल ऑफिसर कीर्ति शर्मा, कमेटी सदस्य नीलम कुमारी, मोनिका कंवल, रवि कुमार, निशा नैहरिया और सरिता कुमारी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।