धंगोटा गांव में एंबुलेंस में गूंजी किलकारी
हमीरपुर जिले में 108 नेशनल एंबुलेंस सेवा एक बार फिर वरदान साबित हुई है। मंगलवार सुबह 5.54 बजे धंगोटा से 108 एंबुलेंस सेवा को बड़सर उपमंडल के धंगोटा गांव की गर्भवती महिला की तबीयत खराब होने की सूचना मिली। एंबुलेंस तुरंत रवाना हुई और महिला को अस्पताल ले जाने लगी, लेकिन रास्ते में ही महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ गई। इस पर एंबुलेंस में मौजूद ईएमटी सुशील स्याल और कैप्टन राकेश कुमार ने तुरंत डॉक्टरों से संपर्क किया और एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराने का निर्णय लिया। सुबह 7:30 बजे अमृती देवी (25), पत्नी दीपक कुमार ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया।
108 एंबुलेंस सेवा बनी जीवन रक्षक
108 एंबुलेंस सेवा के जिला समन्वयक सुरेश ठाकुर ने बताया कि हमारी टीम ने पूरी ज्मिेदारी और तत्परता के साथ यह सफल डिलीवरी कराई। स्टाफ की सूझबूझ से जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। 108 सेवा जरूरतमंद लोगों के लिए हमेशा उपलब्ध है और हमारी प्राथमिकता मरीजों को समय पर और सुरक्षित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। 108 एंबुलेंस सेवा अपनी बेहतरीन सेवाओं से प्रदेशवासियों, खासकर गर्भवती महिलाओं के लिए एक जीवन रक्षक प्रणाली बन चुकी है।