सुमन ने कुलदीप का मोबाइल वापस कर दिखाई ईमानदार
विकास खंड सुलह स्थित भेडूमहादेव की ग्राम पंचायत सन्हूं के सुमन कुमार पुत्र ख्याली राम को भवारना में टियालू नामक स्थान पर 2 फरवरी को रियलमी का एक मोबाइल फोन मिला। इसकी कीमत लगभग 20 हजार है। उन्होंने इसकी छानबीन करना शुरू कर दी। कुछ ही पल बाद उस मोबाइल पर फोन मालिक के रिश्तेदार का कॉल आया, उन्होंने इस फोन की पुष्टि करते हुए मोबाइल मालिक पंचायत पाहड़ा के प्रधान कुलदीप सूद का नाम बताया और कुलदीप सूद को उनका मोबाइल मिलने का संदेश भी दिया। कुलदीप सूद ने कहा कि वह किसी निजी काम से भवारना गए हुए थे। उस समय उनका मोबाइल वहीं गिर गया था। उन्होंने पुलिस थाना भवारना में एफआईआर भी करवा दी है। जिस व्यक्ति पवन कुमार से सुमन की बात हुई थी, उनकी पुन्नर में दुकान है। सुमन उसी समय पुन्नर गए और मोबइल वापस कर ईमामादारी की मिसाल कायम की। मोबाइल मालिक ने सुमन का दिल से धन्यवाद किया।