द्रोण महादेव मंदिर शिवबाड़ी में भक्तों का उमड़ा सैलाब
महाशिवरात्रि पर सुप्रसिद्ध द्रोण महादेव शिव मंदिर शिवबाड़ी अंबोटा शिवभक्तों की अथाह भीड़ से ऐसा भरा कि कहीं तिल धरने तक की जगह नहीं बची। द्रोण महादेव शिव मंदिर के पवित्र शिवलिंग का जलाभिषेक करने के लिए रात्रि करीब बारह बजे से ही श्रद्धालु कतारबद्ध जुटना शुरू हो गए और सुबह होते-होते श्रद्धालुओं की कतारें मेला ग्राउंड तक पहुंच गईं। मंदिर प्रशासन द्वारा पहली बार महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर मंदिर परिसर में आयोजित भजन-कीर्तन के कार्यक्रम ने श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया और सब द्रोण महादेव के रंग में रंगे नजर आए। महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर एसीजेएम निरंजन कुमार व पैरा ओलंपियन निषाद सहित कई हस्तियों ने पवित्र शिवलिंग का जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की। द्रोण महादेव शिव मंदिर शिवबाड़ी प्रदेश सहित पड़ोसी राज्य पंजाब के हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। महाशिवरात्रि पर यहां हर साल हजारों श्रद्धालु नतमस्तक होने पहुंचते हैं। इस बार उम्मीद से अधिक श्रद्धालुओंकी यहां भीड़ उमड़ी। मंदिर प्रशासन द्वारा महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर व्यापक प्रबंध किए गए थे। महाशिवरात्रि पर्व पर यहां उमडऩे वाली भीड़ के बीच व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए एसडीएम सौमिल गौतम, तहसीलदार कुलताज सिंह, नायब तहसीलदार जागृति राठौर, एसएचओ सन्नी गुलेरिया स्वयं दलबल सहित मंदिर परिसर व मेला क्षेत्र में नजर बनाए हुए रहे। श्रद्धालुओं की सुविदा के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी यहां पर एक शिविर स्थापित किया गया था। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए व्यापक पुलिस बल तैनात किए गए थे। इस बार पहली बार हुआ कि मंदिर परिसर के साथ भजन-कीर्तन का कार्यक्रम चलता रहा तो मेला ग्राउंड में शिव भक्त विभिन्न झूलों का भी लुत्फ उठाते रहे। एसडीएम सौमिल गौतम ने बताया कि द्रोण महादेव शिव मंदिर शिवबाड़ी में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए थे। उन्होंने बताया कि करीब 35 हजार लोगों ने महाशिवरात्रि पर पवित्र शिवलिंग के दर्शन किए। इसके अतिरिक्त उपमंडल के तमाम शिवालय शिवरात्रि के उपलक्ष्य पर शिवभक्तों से भरे रहे।