नलवाड़ मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या: विधायक सुरेश कुमार रहे मुख्य अतिथि, कजरा मोहब्बत वाला और मेरे रश्के कमर पर झूमे दर्शक
विधायक भोरंज विस क्षेत्र सुरेश कुमार ने सात दिवसीय नलवाड़ मेला बरच्छवाड़ की चौथी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस अवसर पर अध्यक्ष भूमि विकास बैंक रामचन्द्र पठानिया भी उनके साथ उपस्थित रहे। एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा ने उन्हें शाॅल, टोपी व स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। नलवाड़ मेला की चौथी सांस्कृतिक संध्या के दौरान विभिन्न लोक कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें आंचल सैनी, पूजा, रिशित, इशिका, सुरज, आरिशा कपिल, मनीशा, कृतिका शर्मा, पवन माही, विजय सागर, कुलदीप भारद्वाज, मुस्कान और गुंजन द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां भी शामिल रहीं। नलवाड़ मेला बरच्छवाड़ की सांस्कृतिक संध्याओं के एंकर जावेद इकबाल ने भी अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों का मनोरंजन किया। उन्होंने कोई दिवाना कहता है, बेड़िया रे ठेकेदारा आयां वारा जो जैसे गीत गाकर समां बाधा। चौथी सांस्कृतिक संध्या के स्टार कलाकार हिमाचली जोड़ी (अर्जून गोपाल और रंजना रघुवंशी) ने प्यार हमें किस मोड़ पर ले आया, म्हारे पराशरा, ये देश है वीर जवानों, रेलमा, लाल चिड़िए, चुनरी तेरी चमके नी गुलाबी शरारा, शिमले पए पुलसिए रे घस्से, करी लैणी करी लैणी पहाड़ा री सैर, तेरा मेरा लग्न, टप्पे जैसे गीत गाकर दर्शकों को झुमाया। उन्होंने दर्शकों को गीत गाकर हिमाचल एकता का भी संदेश दिया।
इससे पहले कुलदीप भारद्वाज की सुरीली आवाज ने भी खूब वाहवाही बटोरी। कुलदीप ने छाप-तिलक सब छीनी रे, कच्चे धागे, तू इस तरह से मेरी जिंदगी में शामिल है, पत्ता-पत्ता बूटा बूटा, दर्दे दिल दर्दे जिगर, कजरा मोहब्बत वाला, तेरे जैसा यार कहां, ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेगे, तेरा मेरा प्यार अड़िए बचपनों रा, इस ग्ररांए देया लम्बरा, मेरे रश्के कमर, जीने के है चार दिन, म्हारे देसा रा दिल, और जिसे देख के मेरा दिल धड़का जैसे गीत सुनाए। मुख्यतिथि विधायक भोरंज सुरेश कुमार ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद उठाया। इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत बरच्छवाड़ निशा कुमारी, उप प्रधान जितेंद्र, ज़िला परिषद सदस्य नौबाही वार्ड मुनीष शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष भोरंज कांग्रेस विजय बन्याल विधायक, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजीव लाल मेहर, कमल राव, सुभाष जैलदार, विजय डोगरा, तरुण बन्याल, चन्दन ठाकुर, मुकेश बन्याल, चमन लाल, काकू, जीवन दत्त, युवा कांग्रेस अध्यक्ष भोरंज अभिषेक, पंकज चौहान, डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम, एसएचओ रजनीश ठाकुर, अन्य अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।