कोटखाई के खल्टूनाला में भूस्खलन से यातायात बाधित, सड़की बहाली के निर्देश जारी
कोटखाई उपमंडल के गुम्मा बाघी सडक पर खल्टूनाला में भूस्खलन होने से यातायात बाधित हो गया है। सडक पर लगा ढंगा ढहने से वीरवार दोपहर बाद तीन बजे के करीब यह घटना पेश आई है। वंही सडक मार्ग बाधित होने से ऊबादेश, कलबोग व बाघी-रतनाडी क्षेत्र का बाया खल्टूनाला उपमंडल मुख्यालय कोटखाई से संपर्क कट गया है। इस जगह पर सडक काफी टूट गई है और वाहन गुजारना जान जोखिम में ढालना हो गया है। सडक अवरुद्ध होने से क्षेत्र के सैंकडों लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। लोक निर्माण विभाग कलबोग के सहायक अभियंता विनोद श्याम ने बताया कि गुम्मा बाघी सडक पर खल्टूनाला में सोएल सैटलमैंट के कारण सडक धंस गई है। उन्होंनें इस बारे में एसडीएम कोटखाई व उच्च अधिकारियों को लिखित में अवगत करवा दिया है। सहायक अभियंता ने बताया कि ठेकेदार को यह काम पहले ही अवार्ड किया गया है और उन्हें इस काम को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए है।