भारी बारिश से अवरुद्ध हुआ मुल्थान–बड़ाग्रां सोलह किलोमीटर सड़क मार्ग 31 दिनों बाद मंगलवार को यातायात के लिए बहाल
छोटाभंगाल व चौहार घाटी में 28 फरवरी को भारी बारिश से हुई तबाही के कारण घाटियों में हुए अन्य भारी नुक्सान के साथ घाटियों को जोड़ने वाले मुख्य बरोट–घटासनी सड़क मार्ग सहित सभी संपर्क मार्ग जगह–जगह पुलिया बहने के साथ–साथ डंगे धंसने व लहासे गिरने के कारण पूरी तरह से अवरुद्ध हो गए थे, जिसके चलते लोक निर्माण विभाग द्वारा युद्धस्तर पर कार्य करने से बरोट–घटासनी मुख्य सड़क मार्ग सहित अन्य सभी अवरुद्ध हुए सड़क मार्गों को तो एक तथा दो सप्ताह के अंदर ही पूरी तरह से बहाल कर दिया मगर 28 फरवरी से अवरुद्ध हुए मुल्थान-बड़ाग्रां सोलह किलोमीटर सड़क मार्ग को लोकनिर्माण विभाग ने 31 दिनों बाद यातायात के लिए पूर्ण रूप से बहाल कर दिया है। हालांकि लोक निर्माण विभाग ने लगातार युद्धस्तर पर कार्य करने पर इस सड़क मार्ग को लगभग एक सप्ताह पूर्व मात्र छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया है, जिस कारण छोटे वाहन चालकों ने तो बेशक सुख की सांस ली है, मगर मंगलवार को 31 दिनों के बाद इस सड़क मार्ग को विभाग ने पूरी तरह बहाल कर दिया है। सड़क मार्ग पर आश्रित मुल्थान पंचायत के कुछ गांव सहित धरमाण, कोठी कोहड़ तथा बड़ा ग्रां पंचायतों के लगभग 20 गांवों के लगभग छह हजार लोगों ने भी राहत की सांस ले ली है।