यशवंत चौक पर 45.450 ग्राम चरस के साथ पुलिस ने धरा आरोपी
गन्नूघाट पुलिस चौकी टीम ने मॉल रोड पर यशवंत चौक के नजदीक ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एक पर तस्करी करके ले जाई जा रही चरस की खेप पकड़ी है। जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस ने यशवंत चौक पर एक मोटर साईकिल न. एचपी 18 सी 6304 के चालक उदय बहादुर पुत्र श्री शेर बहादुर के कब्जे से 45.450 ग्राम चरस बरामद की है। एसपी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच जारी है।