खूब उड़ा गुलाल, जब मिले श्रीराम-भरत और हनुमान
भगवान रघुनाथ जी की नगरी देवभूमि कुल्लू में रविवार को खूब गुलाल उड़ा और इसी के साथ भगवान राम-भरत और हनुमान के महामिलन के एक बार फिर से हजारों लोग गवाह बने। लिहाजा, कुल्लू में रविवार को बसंत पंचमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भाईयों राम-भरत और हनुमान का एक बार फिर महामिलन हुआ और इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए लोगों में खूब उत्साह दिखा। दोपहर करीब एक बजे के करीब भगवान रघुनाथ जी की शोभायात्रा ढोल-नगाड़ों की थाप पर लाव लश्कर के साथ देवालय से रथ मैदान को रवाना हुई। रथ मैदान से करीब दो बजे भगवान रघुनाथ जी रथ में सवार होकर अस्थायी शिविर की ओर रवाना हुए। सैकड़ों लोगों ने इस रथ को खींचते हुए ढालपुर मैदान पहुंचाया जहां पर विशेष पूजा-अर्चना हुई और भगवान ने लोगों को आशीर्वाद दिया। साथ ही इस दौरान राम व भरत के मिलन की रस्म भी अदा की गई। वहीं, भगवान श्रीराम की कृपा प्राप्ति के लिए बसंत पंचमी के दिन अधिकतर लोग पीले वस्त्र में ही नजर आए और भगवान रघुनाथ जी को भी पीले ही वस्त्र पहनाए गए थे। ढालपुर मैदान में हर कोई उत्साह के रंग में नजर आया और राम-भरत और हनुमान के मिलन के बाद हनुमान की अठखेलियां भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। लिहाजा, हर वर्ष की भांति इस बार भी कुल्लू में बसंत पंचमी पर्व मनाया गया और इसके साथ ही अब कुल्लू घाटी में 40 दिन पहले ही होली का भी आगाज हो गया है। रथयात्रा के दौरान जहां रघुनाथपुर से लेकर ढालपुर मैदान तक खूब गुलाल उड़ा वहीं आज से अब भगवान रघुनाथ जी के दरबार में होली उत्सव तक गुलाल का दौर जारी रहेगा। इसके साथ ही कुल्लू जिला में अब मेलों का भी आगाज हो गया है।