हत्या के आरोपी पुलिस वालों का रिमांड 11 जनवरी तक बढ़ा
पर्यटन नगरी डलहौजी के बनीखेत में होटल नेचर वैली में जीएम राजेंद्र मल्होत्रा की हत्या तथा उनके सहयोगी मैनेजर सचिन ठाकुर को गंभीर रूप से घायल करने के आरोपीयों को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम डलहौजी में पेश किया गया। बता दें कि दोनों आरोपी पुलिस जवानों को 11 तारीख तक पांच दिन का रिमांड बढ़ा दिया गया है। मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचाराधीन पुलिस जवान को व्हील चेयर के जरिये न्यायालय में लाया गया। पुलिस रिमांड के दौरान अब दोनों आरोपियों की गहनता से पूछताछ हो सकती है। वहीं, होटल नेचर वैली में सीआईडी की टीम ने पहुंचकर जांच परिक्रिया को अंजाम दिया, जहां उन्होंने सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो वहीं होटल स्टाफ से भी पूछताछ की। बता दें कि इस मामले को लेकर सीआईडी विभाग किसी तरह की कोताही बरतता नजर नहीं आ रहा है। वहीं, पीडि़त परिवार सीबीआई जांच की मांग पर ज्यों के त्यों अड़े हुए हैं। इस हत्याकांड को लेकर बुधवार को कैंडल मार्च का आयोजन किया जा रहा है जो डलहौजी सुभाष चौक से गांधी चौक तक निकाला जाएगा, जिसमें शिव शक्ति यूथ क्लब तथा डलहौजी होटल एसोसिएशन के परस्पर सहयोग से अंजाम दिया जा रहा है।