छोटे साहिबजादे वेलफेयर सोसाइटी का उद्देश्य है जन कल्याण के लिए कार्य करना: नरेंद्र सिंह
छोटे साहिबजादे वेलफेयर सोसाइटी झिडीवाल अपने सामाजिक कार्यों का निर्वाहण कर रही है सोसाइटी ने क्षेत्र में रक्तदान शिविर, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण, निशुल्क स्वास्थ्य शिविर और रोगियों के लिए आर्थिक मदद भी मुहैइया करवाई है। सोसाइटी का उद्देश्य जन कल्याण के लिए कार्य करना है। यह बात छोटे साहिबजादे वेलफेयर सोसाइटी झिडीवाल के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोनू ने पत्रकारों से कही। नरेंद्र सिंह ने कहा छोटे साहिबजादे वेलफेयर सोसाइटी ने अब तक क्षेत्र में 8 स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर लगाए हैं और सोसाइटी ने वार्ड नंबर 5 नालागढ़ व पल्ली के रेतड गांव के 2 रोगीयों के इलाज के लिए 11-11 हजार रुपये की आर्थिक मदद की है। इसके अतिरिक्त सोसाइटी की ओर से गरीब परिवारों के रोगियों के इलाज के लिए आर्थिक मदद की जाती है और सोसाइटी की तरफ से पीजीआई चंडीगढ़ में पिछले 8 वर्षों से दूध और ब्रेड की लंगर सेवा भी शुरू की हुई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के पहलवानों की प्रतिभा को निखारने के लिए 4 कुश्ती दंगल भी करवाए गए हैं। उन्होंने कहा ब्लड कैंप के दौरान लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया जाता है और ब्लड डोनर को एक-एक पौधा भी लगाने के लिए दिया जाता है। उन्होंने कहा कि लोगों को अवैध खनन व नशे जैसी बुराइयों से दूर रहने के लिए सोसाइटी समय-समय पर लोगों को जागरूक करती है नरेंद्र सिंह ने कहा की सोसाइटी का उद्देश्य नशा व चिट्टे के कारोबारीयों को सलाखों के पीछे पहुंचाना है चिट्टे जैसे नशे के कारोबार को जड़ से उखाड़ने के लिए सोसाइटी पुलिस प्रशासन के साथ है ताकि चिट्टे का खात्मा किया जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा अवैध खनन की रोकथाम के लिए भी सोसाइटी द्वारा विशेष प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसी तरह सोसाइटी जन कल्याण के कार्यों को आगे भी जारी रखेगी।