बुनकर प्रशिक्षण शिविर का लाभ उठाकर खुद को बनाएं आत्मनिर्भर : पीएल नेगी
भुट्टि वीवर्ज सहकारी सभा में 30 बुनकरों के लिए बुनाई व बुनाई कुशलता के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आगाज हुआ। भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडवी) के वितीय सहयोग से बुनकरों के उद्यम विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 3 माह तक चलने वाले इस बुनाई एवं बुनाई कुशलता प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला उद्योग केंद्र कुल्लू के महाप्रबंधक पीएल नेगी द्वारा किया गया। वहीं बुनकर सेवा केंद्र कुल्लू के प्रभारी विनय सिंह विशिष्टातिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभा अध्यक्ष एवं पूर्व बागवानी मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने मुख्यातिथि तथा विशिष्टातिथि का स्वागत टोपी व मफलर के साथ किया। सभा अध्यक्ष ने उपस्थित सभी प्रशिक्षु बुनकरों को कड़ी मेहनत से बुनाई का प्रशिक्षण लेने का आह्वान किया। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि प्रशिक्षण 90 दिन तक चलेगा सभी प्रशिक्षु बुनकरों को बुनाई विद्या से जुड़ी सभी तकनीकी जानकारियां प्रदान की जाएंगी, साथ ही उन्हें स्टाई फंड भी प्रदान किया जाएगा। अध्यक्ष ने सभी मेहमानों का धन्यवाद किया। इस दौरान जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने कहा कि सभी बुनकर इस प्रशिक्षण का लाभ लेकर खुद को आत्म निर्भर बनाएं। भुट्टिको जैसे व्यवस्थित संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त करना आप सभी के लिए सौभाग्य की बात है। बुनकर सेवा केंद्र कुल्लू के प्रभारी विनय सिंह ने प्रशिक्षण ले रहे बुनकरों को संबोधित करते हुए कहा कि बुनकरों को बुनकर सेवा केंद्र की ओर से बुनाई कार्य के लिए 90 प्रतिशत अनुदान हथकरघा पर उिए जाते हैं और जिन बुनकरों के पास वर्कशैड नहीं है। उन्हें शैड निर्माण के लिए 1.20 लाख रुपए तक की अनुदान राशि केंद्र सरकार के वस्त्र मंत्रालय की ओर से दी जाती है। इस अवसर पर सभा उपाध्यक्ष रोहित ठाकुर, मोहर सिंह, निदेशक निर्मला देवी, कलावती, इंद्रा देवी, आत्मा राम, मुख्य महाप्रबंधक विजय ठाकुर, मुख्य सलाहकार रमेश ठाकुर, सलाहकार बहादुर सिंह, महाप्रबंधक किशन चंद, सूरती देवी, दिनेश ठाकुर, अनूज ठाकुर, कविता ठाकुर, नीना ठाकुर, वीना देवी, ओम प्रकाश ठाकुर आदि मौजूद रहे।