कबड्डी में बटोह ने ब्रह्मपुखर को 14 अंक से हराया
बाहोट कसोल में विवेकानंद युवा मंडल द्वारा लोहड़ी पर्व और विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में युवा महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया। खेलों का शुभारंभ श्री श्री ट्रस्ट के अध्यक्ष उदय तिवारी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर किया। तिवारी ने युवा महोत्सव के दौरान विवेकानंद युवा मंडल और सारथी ग्रुप द्वारा 'मुक्ति' नामक अभियान की शुरुआत मानव शृंखला बनाकर की। इस पहल के तहत एक ह्यूमन चेन का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय महिला मंडल, युवक मंडल और आम जनता को शपथ भी दिलाई। विवेकानंद युवा मंडल के संयोजक अशोक शर्मा ने बताया कि यह कदम समाज में ड्रग्स के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के साथ एक सकारात्मक संदेश देने के उद्देश्य से उठाया गया है। युवा महोत्सव के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम और अंडर 50 वेट के कबड्डी मुकाबले आयोजित किए गए। कबड्डी के पहले राउंड में बटोह की टीम ने 38 अंक हासिल कर ब्रहम पुखर की टीम को 14 अंकों से हराया। बाकी मुकाबले जमथल-पंजगाई, बागा-बाहोट कसोल, सैवन स्टार-घागस, और कोलवाला टोबा-ब्रदर्स के बीच खेले जा रहे हैं। मुख्यातिथि श्री श्री ट्रस्ट के अध्यक्ष उदय तिवारी ने खेल आयोजकों को 21000 रूपए की राशि प्रदान कर कहा कि यह आयोजन युवा पीढ़ी को खेल और संस्कृति के माध्यम से एकजुट करने का शानदार प्रयास है। उन्होंने साथ ही इसे समाज में ड्रग्स के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से भी महत्वपूर्ण कदम बताया ।