जिला आयुर्वेद अस्पताल में ईएनटी विशेषज्ञ की ओपीडी शुरू
जिला आयुर्वेद अस्पताल हमीरपुर में आने वाले मरीजों के लिए विभाग ने ईएनटी डॉक्टर विशेषज्ञ की तैनाती है। अभी एक सप्ताह में डॉ. सचिन धीमान की तीन दिन तक ओपीडी में मरीजों को सेवाएं दी जा रही हैं। अस्पताल में आने वाले मरीजों की आंखों, गले और नाक की जांच की जा रही है और मरीजों को बीमारी के हिसाब से दवा और अन्य योग अभ्यास के बारे में जानकारी दी जा रही है। बता दें कि जिला आयुर्वेद अस्पताल हमीरपुर में पिछले कुछ महीनों में ओपीडी में काफी गिरावट आई है, वहीं अस्पताल में दाखिल होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बहुत कम रहा है। जिला आयुर्वेद विभाग के पास जगह की कमी नहीं है और न ही स्टाफ की। कमी है तो विशेषज्ञ डॉक्टरों की, जिनके न होने से मरीजों की संख्या कम होती जा रही है। गौर रहे कि जिला आयुर्वेद अस्पताल हमीरपुर में होम्योपैथी के विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे थे, लेकिन उनका भी यहां से तबादला कर दिया गया है। होम्योपैथी विभाग में अब केवल फार्मासिस्ट ही सेवाएं दे रहा है। जिला आयुर्वेद अस्पताल में डॉक्टरों की कमी एक बहुत बड़ा कारण है, जिससे मरीज कम होते जा रहे हैं। अभी एक सप्ताह पहले ही ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. सचिन धीमान की नियुक्ति हुई है, जिनकी ओपीडी अभी फिलहाल तीन दिन शुरू की गई है। मंगलवार, वीरवार और शनिवार को मरीजों की जांच की जा रही है। अस्पताल प्रशासन की मानें तो आने वाले दिनों में और विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी, जिससे मरीजों को बेहतर सेवाएं दी जाएंगी। इसके अलावा शल्य चिकित्सा सर्जन की नियुक्ति करने वाले विचार किया जा रहा है। इस बारे में जिला आयुर्वेद अस्पताल के स्वास्थ्य अधीक्षक दिलीप सिंह ठाकुुर ने बताया कि एक सप्ताह पहले से ही ईएनटी विशेषज्ञ की सेवाएं ली जा रही हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में और विशेषज्ञों की तैनाती की जाएगी।