हामटा की पहाडिय़ों में पहली बार हुई हिमाचल स्की माउंटेनियरिंग चैंपियनशिप
प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली के हामटा की पहाडिय़ों में शनिवार को पहली बार हिमाचल स्की माउंटेनियरिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस दौरान मनाली विधानसभा क्षेत्र से विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान कसौली विधानसभा क्षेत्र से विधायक विनोद सुल्तानपुरी भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। मनाली के हामटा में आयोजित की जा रही पहली हिमाचल स्की माउंटेनियरिंग चैंपियनशिप में करीब 17 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिमसे पुरुष वर्ग में 10 और महिला वर्ग में 7 युवतियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक भुवनेश्वर गौड़ के द्वारा हरि झंडी दिखाकर की गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल स्की माउंटेनियरिंग चैंपियनशिप (स्किमो) का आयोजन पहली बार किया। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता सभी के लिए प्रेरणादायक भी है। इसका एक इवेंट आयोजित किया गया है। आने वाले दिनों में सभी इवेंट आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस इवेंट को आगे बढ़ाने के लिए पूरी मदद जाएगी। उन्होंने कहा कि आज जो प्रतियोगिता आज यहां पर आयोजित की गई है इसके लिए दो दिवसीय कैंप का भी आयोजन किया जाएगा, ताकि जो अच्छे खिलाड़ी यंहा से निकलकर आएंगे उन्हें प्रोत्साहन मिले। विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि यह स्थान काफी सुंदर है। उन्होंने कहा कि जिस तरह के कायम यहां पर स्थापित हुए हैं। वह काफी अच्छी बात है और इससे युवाओं को आगे बढऩे में प्रोत्साहन मिलेगा। स्कीमों के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण सूद ने कहा कि पहली बार हामटा पास की पहाडिय़ों में हिमाचल स्की माउंटेनियरिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें 17 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों का चयन खेलों इंडिया विंटर गेम्स के लिए किया जाएगा। पुरुष वर्ग में हीरा लाल ने पहला स्थान प्राप्त किया। तेंजिन बोध दूसरे जबकि गिरी राज तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में साक्षी ठाकुर पहले जबकि तेंजिन डोलमा दूसरे व नताशा तीसरे स्थान पर रही।