हमीरपुर में भूंपल में 23 झुग्गियां जलकर राख,लगभग 6 लाख का नुकसान
नादौन उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत भूंपल के रंगाड़ गांव में हुए भीषण अग्निकांड में प्रवासी मजदूरों की 23 झुग्गियां जलकर राख हो गईं है। इस अग्निकांड में हालांकि किसी तरह के जानी नुकसान की तो सूचना नहीं है लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट में लगभग छह लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। बताया जा रहा रहा है कि प्रवासी परिवार क्षेत्र में आयोजित भंडारा खाने के लिए गए थे। इसी दौरान यह अग्निकांड हो गया। आग लगने की प्रारंभिक वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिलने के बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग को नियंत्रित किया। अग्निकांड के बाद एसडीएम नादौन ने मौके का जायजा लिया है और अग्निपीडितों को पांच पांच हजार रूपये देने की बात कही है। ग्राम पंचायत भूंपल के रंगाडा गांव में हुए भीषण अग्निकांड में प्रवासी मजदूरों की 23 झुग्गियां जलने के मामले में उपायुकत अमरजीत सिंह ने कहा कि शार्ट सर्किट से झुग्ग्यिों में आग लगी हुई थी और एसडीएम ने मौके पर जाकर प्रवासियों के रहने का अस्थायी जगह पर करवाया है। उन्होंने बताया कि प्रवासियों को पांच पांच हजार रूपये प्रति व्यक्ति फौरी राहत भी दी जाएगी तो खाने पीने की व्यववस्था भी की जा रही है।