दीपावली बाद रामलीला मैदान में फैली गंदगी पटाखा विक्रेताओं की लापरवाही से नगर हुआ बदहाल
जोगिंद्रनगर शनिवार दीपावली की रात चकाचौंध के बाद सुबह रामलीला मैदान गंदगी के अंबार में बदल गया। नगर परिषद के रामलीला मैदान में लगे पटाखा बाजार में व्यापारियों ने तो धड़ल्ले से बिक्री की, परन्तु सफाई का कोई ख्याल नहीं रखा। नगर परिषद द्वारा आवंटित स्टॉलों से बचे गत्ते और पॉलिथीन खुले में छोड़ दिए गए, जो हवा के साथ मैदान और आसपास फैल गए। शुक्रवार को सफाई कर्मियों को मैदान की सफाई में पसीना बहाना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि दीपावली पर साफ-सफाई के बाद सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फैलाना स्वच्छता अभियान की भावना के खिलाफ है। अब नागरिकों ने मांग की है कि भविष्य में ऐसी लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। नगर परिषद अध्यक्षा ममता कपूर ने कहा कि पुराने मेला मैदान में पड़े हुए कूड़े कचरे को उठा लिया गया है। इस में हमारी जिम्मेदारी भी होती है कि हम अपने आस पास के क्षेत्र को स्वच्छ रख सकें।