हरोली के एक गांव में बारात पहुंची लेकिन नहीं मिला दुल्हन का घर
ऊना जिले के एक गांव से हरोली के एक गांव के लिए बारात तो पहुंची, लेकिन वहां न दुल्हन मिली और न ही उसका घर मिला। बारात देख गांव के लोग भी हक्के-बक्के हो गए। बाद में पुलिस स्टेशन में खुलासा हुआ कि बिचौलिए ने लड़के वालों को गुमराह किया था। बताया जा रहा है कि ऊना जिले के एक गांव से आई बारात में लगभग 80, 90 लोग हरोली पहुंचे थे। जिस लड़के की शादी है, वह काफी परेशान था। बिचौलिए ने गलत जानकारी दी थी और कथित तौर पर जिस लड़की का पता बताया था, वह वास्तविक नहीं थी बल्कि काल्पनिक था। जब मोबाइल पर फोटो देखकर सप्ताह के भीतर ही रिश्ता तय हो गया। रिश्ते में फोन पर कार्यक्रम भी बिचौलिए ने तय करवा दिया। शादी का मुहूर्त और समय भी निर्धारित कर दिया गया, ऐसे में लड़का थोड़ा साधारण था और परिवार भी सामान्य था। लड़के पक्ष के लोग मंगलवार को बारात लेकर निर्धारित गांव में पहुंच गए लेकिन वहां न तो बताए गए पते पर कोई घर मिला और न ही दुल्हन मिली। बिचौलिए को खोजने लगी बारात पुलिस स्टेशन पहुंच गई। बिचौलिया किसी दूसरे स्थान पर छिपा हुआ था। जब उससे पूछना चाहा तो फिर बहाना लगाने लगा कि लड़की ने विषाक्त निगल लिया है। सब मनगढ़ंत बातें बिचौलिए द्वारा की जाती रहीं और बाद में पता चला कि वह लड़के पक्ष को मूर्ख बना रहा था। देखते-देखते गांव में लोग इकट्ठे हो गए। इस मामले को सुलझाने के लिए गांव की पंचायत व थाना हरोली को इस मामले में अपना हस्तक्षेप करना पड़ा। पंचायत के प्रधान का कहना है यह मामला हमारे गांव का नहीं था, यह सभ कुछ बिचौलिया का रचा रचाया मामला था । जो भी हुआ गलत हुआ है। सभी को ऐसे मामलों को गहराई से सोचना चाहिए।