बनीखेत बाजार के शौचालय पर लटका ताला, लोग परेशान
स्वच्छ भारत अभियान के तहत चेतन एवं नागरिक उड्डयन विभाग हिमाचल प्रदेश की सौजन्य से अनिकेत बाजार में जन सुविधा हेतु शौचालय एवं स्नानागार का निर्माण किया गया है किंतु आज वह प्रशासन की बदइंतजामीं के चलते उपेक्षा का शिकार हो रहा है। बता दें हिमाचल प्रदेश के लगभग सभी जिलों में पर्यटन को बढ़ावा देने के मध्य नजर जन सुविधा परिसर नाम से शौचालय एवं स्नानागार का निर्माण करवाया गया था जिनका रख-रखाव का कार्य सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन चंडीगढ़ द्वारा करवाया जाता आ रहा है किंतु बीते कुछ समय से बनीखेत के मुख्य बाजार के साथ निर्मित जन सुविधा परिसर पर ताले लटके हैं जो अपने आप में हैरानी का विषय है तथा मुख्य बाजार के दुकानदारों तथा खरीदारी करने आने वाले लोगों के लिए एक बड़ी परेशानी का सबब बना हुआ है। इसके साथ पर्यटकों को भी ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
जल्द ही समस्या का समाधान निकलने की उ्मीद : प्रधान
ग्राम पंचायत बनीखेत के प्रधान अरुण राणा से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों की इस समस्या को लेकर उन्होंने स्थानीय प्रशासन को अवगत करवा दिया है तथा पर्यटन विभाग चंबा को भी लिखित में इस समस्या के समाधान हेतु अवगत करवा दिया गया है और उन्हें पूर्ण उम्मीद है कि वह जल्द ही इस समस्या का हल करवाएंगे।
शौचालय पर ताले लटकाना पर्यटन विभाग चंबा की नाकामी
व्यापार मंडल प्रधान संजीव ठाकुर ने बताया कि स्थानीय व्यापारी भाइयों बहनों को इस शौचालय तथा स्नानागार के बंद होने से भारी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है तथा खरीदारी करने आने वाले लोगों के लिए तो और भी ज्यादा परेशानी का सबक बन जाता है जब उन्हें साथ लगते जंगल का रुख करना पड़ता है। उन्होंने यह भी बताया कि कहीं ना कहीं शौचालय पर ताले टकाना पूर्ण रूप से पर्यटन विभाग चंबा की नाकामी दर्शाता है।