फरीदाबाद की अंशिका के सिर सजा न्यू ईयर क्वीन का ताज
हिमाचल पर्यटन निगम की ओर से मनाली के क्लब हाउस में आयोजित नववर्ष संध्या में इस बार भी न्यू ईयर क्वीन चुनी गई। इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद की अंशिका के सिर न्यू ईयर क्वीन2025 का ताज सजा है। वहीं, पालमपुर के पवन और मंजू को बेस्ट डांसिंग कपल का खिताब मिला है। इसके अलावा फरीदाबाद के ही सचिन और मोनिका बैलून प्रतियोगिता में प्रथम रहे। दिल्ली के दीक्षा और गौरव ने लेमन प्रतियोगिया में पहला स्थान झटका। सनद रहे कि मनाली के क्लब हाउस में पर्यटन विभाग की ओर से हर साल की तरह इस साल भी न्यू ईयर की संध्या पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके लिए पर्यटन निगम के क्लब हाउस को दुल्हन की तरह सजाया गया था। इस दौरान न्यू ईयर क्वीन सहित अन्य विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं, जिसमें हर बार आकर्षण का केंद्र रहने वाली न्यू ईयर क्वीन प्रतियोगिता में 20 से अधिक कपल के बीच मुकाबला हुआ। इस प्रतियोगिता में अन्य सभी प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए फरीदाबाद की अंशिका ने बाजी मारी और न्यू ईयर क्वीन का खिताब अपने नाम किया। पर्यटन निगम के डीजीएम बलबीर ओकटा ने बताया कि इस बार भी न्यू ईयर पर क्लब हाउस में पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रवेश करने के लिए 3999 रुपए कपल एंट्री, जबकि बच्चे के लिए 1400 रुपए शुल्क रखा गया था। उन्होंने बताया कि इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। साथ ही मनाली क्वीन भी चुनी गई। इस मौके पर डीजीएम बीएस ओकटा ने अंशिका को मनाली क्वीन का ताज पहनाया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।